सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) पश्चिमी सिंहभूम जिले में टेलीकॉम संरचना बेहतर हो इसे लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिले के दूरस्थ क्षेत्र में टेलीकॉम संरचना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी, विभिन्न मोबाइल कंपनियों एयरटेल, जिओ, बीएसएनल के प्रतिनिधि सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि पूरे जिले में आने वाले वर्षों में लगभग 350 टावर स्थापित किया जाना है. जिसमें सभी के एनओसी की प्रक्रिया करते हुए इनको स्थापित करने का कार्य किया जाना है.
इसमें USOF के अंतर्गत एयरटेल को लगभग 22 टावर और एस्पिरेशनल डिस्टिक के अंतर्गत लगभग 183 टावर दिए गए हैं, उसी प्रकार बीएसएनल को 138 टावर दिए गए हैं. जिन क्षेत्रों में भी टावर लगाए जाने हैं उन क्षेत्रों के लैंड वार्निंग अथॉरिटी से एनओसी प्राप्त करते हुए जिले के डिजिटल पोर्टल से एनओसी प्राप्त करते हुए निजी क्षेत्र के टेलीकॉम कंपनी को अपना कार्य प्रारंभ किया जाना है. तथा बीएसएनल के लिए लैंड वार्निंग अथॉरिटी से एनओसी प्राप्त करने के उपरांत कार्य प्रारंभ किया जाना है. टेलीकॉम कंपनियों को आगामी 15 मार्च तक एनओसी प्राप्त करने हेतु निर्देशित दिया गया है.