राजनगर (Pitambar Soy) थाना क्षेत्र के कुवंरदा गांव में एक सनकी व्यक्ति ने बाइक सवार पिता- पुत्र पर अचानक सब्बल से हमला कर दिया. जिसमें सात वर्षीय बालक गणेश महतो की मौत हो गई, जबकि उसके पिता दीपक महतो (32) का एक हाथ टूट गया. पिता- पुत्र राजनगर थाना क्षेत्र के कुड़मा पंचायत अंतर्गत आसुवा टोला पुयतूडीह के निवासी हैं.
वहीं हमलावर सनकी व्यक्ति रानीगंज निवासी बाबुलाल मुर्मू हैं. जानकारी के अनुसार दीपक महतो अपने ससुराल राजनगर थाना क्षेत्र के कुंवरदा गांव गया हुआ था. वहां से अपने सात वर्षीय एकलौते पुत्र गणेश महतो के साथ बाइक से लौट रहे थे. सनकी बाबूलाल मुर्मू सब्बल पकड़े रानीगंज में अपने घर के बाहर राजनगर- जुगसलाई मार्ग पर खड़ा था, अचानक उसने बाइक पर सवार पिता- पुत्र पर सब्बल से हमला कर दिया. इससे आगे बाइक की टंकी पर बैठे बालक गणेश महतो के सिर में गंभीर चोट लगी. जिससे बच्चा घायल होकर गिर पड़ा. जबकि पिता दीपक महतो के हाथ में चोट लगी. इसके बाद लोग बीच बचाव के लिए दौड़े. इसमें एक राशन डीलर को भी चोट आई है.
वहीं आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले बांधा तथा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी बाबूलाल मुर्मू को हिरासत में ले लिया. घायल अवस्था में ही दोनों पिता- पुत्र को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि बाबुलाल मुर्मू को कभी कभी दौरा पड़ता था. उसने गुरुवार शाम को सबसे पहले अपनी पत्नी और घर वालों को भी पीटा. पत्नी बचाने के लिए चिल्लतते हुए गांव की ओर भागी. इस दौरान सनकी बाबुलाल ने घर में रखा सब्बल पकड़ा और राजनगर- जुगसलाई मार्ग पर एक छोटा हाथी सवारी गाड़ी के शीशे भी तोड़ा डाले. इस दौरान वह सब्बल पकड़ कर अपने द्वार पर खड़ा था और सड़क पर बाइक से आ रहे पिता- पुत्र पर भी हमला कर दिया. पुलिस आरोपी बाबूलाल मुर्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.