गम्हरिया: प्रखंड के पिंड्राबेड़ा गांव में चेचक की प्रकोप की सूचना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा प्रमिला ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेज आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
डॉ दिलीप महतो के नेतृत्व में टीम में शामिल एएनएम सुशीला कुमारी, एमपीडब्ल्यू संजय कुमार, सहिया रेनुका मार्डी आदि पिंड्राबेड़ा गांव का दौरा कर चेचक से पीड़ित मरीजों को दवा एवं आवश्यक सलाह दी. प्रभारी डा प्रमिला ने बताया कि पिंड्राबेड़ा गांव के सुकु हांसदा का बेटा बुधराम हांसदा (9), बोबोन टुडू की बेटी ईशा टुडू (4) व मनसा मुर्मू की बेटी सविता मुर्मू (7) चेचक से पीड़ित हैं, जबकि मंगल हांसदा का बेटा मनीष हेम्ब्रम (7), दशमत हेम्ब्रम का बेटा गणेश हेम्ब्रम (14), पटरा हेम्ब्रम की बेटी संगीता हेम्ब्रम (8) व स्व श्यामलाल लोहार का बेटा सोनू लोहार (11) लगभग ठीक हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि चेचक की रोकथाम के लिए एहतियात बरती जा रही है. सब पर नजर रखी जा रही है. गुरुवार को डब्लूएचओ की टीम उक्त गांव का दौरा करेगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur