आदित्यपुर : चांडिल डैम परियोजना से आंशिक और पूर्ण रूप से विस्थापित हुए लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अब वे आमरण-अनशन पर बैठ गए हैं. अभी सिर्फ मनोहर महतो ही आमरण अनशन पर बैठा है, लेकिन अगर उनकी मांगों को यूं ही अनदेखा किया जाता रहा तो बाकी विस्थापित भी आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे.
अपर निदेशक को अवगत कराया
विस्थापितों ने आमरण अनशन पर बैठने के साथ ही बुधवार को आदित्यपुर स्वर्णरेखा भवन के अपर निदेशक से मिले और अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया. अनशनकारियों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर 17 सालों से आंदोलन कर रहे हैं. संबंधित अधिकारियों को भी वे ज्ञापन सौंपरहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.
बाकी विस्थापितों ने भी अनशन पर बैठने की दी चेतावनी
स्वर्णरेखा डैम चांडील परियोजना से आंशिक और पूर्ण रूप से विस्थापित हुए लोगों ने एक-एक कर आमरण-अनशन पर बैठने की चेतावनी अपर निदेशक को दी है. इसमें पवन सिंह मुंडा, मदन लाल महतो, ओमजी कुमार महतो, फूलचंद महतो आदि ने अपना हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अपर निदेशक को सौंपा है.