सरायकेला (Pramod Singh) भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में गुरुवार को तेजस्विनी परियोजना से आयोजित होनेवाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिये तैयारियों का जायजा लेने बुधवार की प्रोजेक्ट डायरेक्टर महिला बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा रवि रंजन और ज्वाइंट सेक्रेट्री अर्चना मेहता सरायकेला पहुंची. इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ परिसदन सभागार में बैठक भी की गई. सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया.
तैयारियों की जानकारी ली
बैठक में तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई. इसके बाद मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया. यहां पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. जहां पर कमी लगी वहां पर काम पूरा करने के लिए कहा गया.
समय पर हो किशोरियों का आगमन
किशोरियों का आगमन निर्धारित समयावधि में हो इसके लिए निर्देश दिया गया. इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पूरी कर ली गई है तैयारियां
पत्रकारों से बातचीत में अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम की सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उपायुक्त की देख-रेख में आयोजित होनेवाला कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा. कार्यक्रम में तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अन्य संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम में सरायकेला एवं पूर्वी सिंहभूम जिले के किशोरियां उपस्थित रहेंगी. मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जोबा मांझी मौजुद रहेंगी.
बाईट
छवि रंजन (सचिव)