DESK राजधानी दिल्ली में तीन असफल प्रयास के बाद बुधवार को आखिरकार मेयर का चुनाव संपन्न हो गया. दिल्ली मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने बाजी मार ली. आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय को चुनाव में कुल 150 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 116 वोट पर सिमट गई.
शैली ओबरॉय पेशे से हैं प्रोफेसर
आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेलनगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं. 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं. उन्होंने पीएचडी की है. 2013 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं. 2020 तक शैली आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रही थीं. वह पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. वह मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं.
भाजपा की दिपाली को हराया था
शैली ने पटेलनगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था. खास बात है कि उन्होंने जिस वार्ड से आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा था, वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता का गढ़ माना जाता है. अब शैली ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराकर दिल्ली मेयर का चुनाव जीत ली है.
सीएम केजरीवाल ने शैली को दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेयर का चुनाव जीतने पर शैली ओबरॉय को बधाई दी है. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार.
एमसीडी चुनाव में जीती थी 134 सीटें
दिसंबर 2022 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में 15 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी एमसीडी चुनाव में 104 सीटें जीती थी. वहीं आम आदमी पार्टी 134 सीट जीतकर बीजेपी की मनसूबे पर पानी फेर दिया था. कांग्रेस को 9, जबकि अन्य को 3 सीटें मिली थी.
Reporter for Industrial Area Adityapur