चांडिल: जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय से स्वर्णरेखा बांध प्रमंडल- दो चांडिल की ओर से निकाले गए 2. 2096024. 91 करोड़ (दो करोड़ 20 लाख 96 हजार 24 रुपए इक्यानब्बे पैसे) के टेंडर को लेकर झामुमो का दो गुट आमने- सामने है. दोनों गुट मुख्यमंत्री के करीबी बताए जा रहे हैं.
सूत्रों की अगर मानें तो मंगलवार को निविदा डालने पहुंचे दोनों गुट आमने- सामने नजर आए. दोनों गुटों के बीच खूब तू- तू- मैं- मैं हुआ, जिसके बाद दोनों गुट बगैर टेंडर डाले वापस लौट गए, जो पूरे चांडिल परिक्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. माना जा रहा है कि टेंडर डालने के दौरान हिंसक वारदात भी हो सकते हैं.
बुधवार को कार्यपालक अभियंता बांध प्रमंडल दो के कार्यालय में काफी गहमागहमी देखी गई. दोपहर 3:30 बजे तक दोनों गुट की ओर से टेंडर नहीं डाला गया. बता दें कि चांडिल बांध की सड़कों के मरम्मतीकरण को लेकर निविदा निकाली गई है, जिसमें मुख्यमंत्री के एक करीबी के साथ पूर्व जिला परिषद झामुमो नेता ओम लायक हैं तो दूसरे करीबी के साथ झामुमो नेता तरुण डे हैं, हालांकि बुधवार को मुख्यमंत्री के दोनों करीबी या दोनों समर्थक कार्यालय पर टेंडर डालने नहीं पहुंचे जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
Reporter for Industrial Area Adityapur