गम्हरिया: रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड प्लांट वन में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. उद्घाटन कंपनी के सीपीओ एसपी सेनापति ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा है रक्तदान एक पुण्य काम है. एक व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त दूसरे व्यक्ति को जीवन प्रदान करता है. रक्त की कमी को हम ऐसे शिविरों के माध्यम से ही पूरा कर सकते हैं.
उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों और संस्थाओं से रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की. शिविर में कुल 201 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसके आयोजन में कंपनी के प्लांट हेड एम बालामुरली कृष्णा, सीनियर मैनेजर (एचआर) रिंटू मुखर्जी, मैनक गुप्ता, सेफ्टी ऑफिसर पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, मिथिलेश कुमार, शर्मिष्ठा घोष, सतीश कुमार महतो, यूनियन अध्यक्ष अभय लाभ, दिनेश राम, अच्छेलाल यादव, जितेंद्र बारिक समेत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का योगदान रहा.