खरसावां: गोपाबंधु चौक में जिला उत्कल सम्मेलनी, आदर्श सेवा संघ, राम कृष्णा अपेरा, महावीर संग ओपेरा, मां काली नाटक जय शिव शंकर ओपेरा सहित उडिया समाज के लोगों द्वारा ओड़िया समाजसेवी, लेखक, कवि सह छऊ कलाकार आदित्य पति के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. साथ ही उनके चित्र पर बारी बारी श्रद्वाजंलि दी गई.
साथ ही उनके आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया. बता दे कि खरसावां निवासी आदित्य पति (57) का पिछले दिनों ओडिसा के क्योंझर में निधन हो गया था. उनके निधन पर खरसावां में शोक की लहर है. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक कामाख्या प्रसाद सारंगी ने कहा कि उडिया समाज के हित के लिये आदित्य हमेशा तत्पर रहते थे. उनके निधन से उडिया समाज को काफी छति हुई है. उनका निधन उड़िया समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. वे एक समाजसेवी, लेखक, कवि एवं नाटककार के अलावे बहुत सारे ओड़िया किताब लिख चुके हैं. वे एक मिलनसार व्यक्ति थे. हमारे समाज ने एक कुशल नेतृत्व करने वाले को खो दिया जिसकी कमी हमेशा समाज को खलती रहेगी.
इस शोक सभा में मुख्य रूप से सेवानिवृत शिक्षक कामाख्या प्रसाद सारंगी, सेवानिवृत शिक्षक हरीश चंद्र आचार्य, सुशील षाडंगी, अजय कुमार प्रधान, विकास सोनार, बिरोजा पति, नरेंद्र कुमार दास, राम गोविंद मिश्रा, सुशांत सारंगी, सुजीत हाजरा, नयन नायक, शिव शंकर सोनार, प्रीति रंजन नंदा, सपन मंडल, भीमसेन चैधरी, राकेश विषई, शंभू मंडल, भरत चंद्र मिश्रा, सुमंत चंद्र महांती, तपन राउत, जोगा सारंगी आदि उपस्थित थे.