ईचागढ़ (Bidyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना परिसर स्थित शिवालय में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. महापर्व को लेकर मंदिर को सजाने- संवारने के काम को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस अवसर पर मंदिर कमेटियों की ओर से शिव बारात निकाली जाएगी. एवं मंदिर में रूद्राभिषेक भी किया जाएगा.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को खुश करने का सबसे खास दिन माना जाता है. इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भागवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
निकलेगी भव्य शिव बारात
महाशिवरात्रि के अवसर पर कई जगह भव्य शिव बारात निकाली जाएगी. बारात में भूत- पिचाश भी शामिल होंगे. गाजे- बाजे के साथ निकाली जाने वाली शिव बारात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. शिव बारात निकालने की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष बासुदेव चटर्जी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर ईचागढ़ थाना परिसर स्थित शिवालय से शिव बारात निकलेगी जो टीकर गांव का भ्रमण कर वापस शिव मन्दिर पहुंचेगी. वहीं बारातियों के लिए भण्डारा का भी आयोजन किया जाएगा.