सरायकेला (Bipin Varshney) सामुदायिक भवन में चल रहे सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के जर्जर भवन का कायाकल्प करने का कार्य शुक्रवार से आरंभ हो गया. कुल 11, 79, 420 रुपए की लागत से जर्जर भवन का जीर्णोद्धार होगा.
जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश एवं संयुक्त सचिव भीम सिंह कुदादा ने बीते 7 नवंबर को झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन एवं भवन निर्माण विभाग के सचिव से मिलकर जर्जर भवन की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था. जिसके बाद एजी राजीव रंजन ने भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर बार एसोसिएशन के भवन को सुदृढ़ बनाने के लिए राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की थी. इसके उपरांत भवन निर्माण विभाग ने बीते 3 जनवरी को इसका टेंडर निकाला था और शुक्रवार से कार्य आरंभ हो गया. इधर बार एसोसिएशन का जीर्णोद्धार होने से सरायकेला के अधिवक्ताओं में खुशी है और उन्होंने एजी राजीव रंजन के प्रति आभार प्रकट किया है.