सरायकेला (Pramod Singh) गम्हरिया के तिरला गांव के टोला बालीडीह एवं रंगाटांड़ के 270 कार्डधारी अपने जन वितरण प्रणाली की दुकान नारी शक्ति महिला मंडल की गंभीर शिकायत लेकर जिला समाहरणालय पहुंचे.
जहां उन्होंने जन वितरण प्रणाली की दुकान नारी शक्ति महिला मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत से मिलकर कार्ड धारियों ने जन वितरण प्रणाली की दुकान नारी शक्ति महिला मंडल के खिलाफ 8 सूत्री शिकायत पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने बताया कि गांव में संचालित नारी शक्ति महिला मंडल 73/09 नामक जन वितरण प्रणाली की दुकान मनमानी रवैया अपनाता है. और कभी भी समय पर दुकान नहीं खुलता है. प्रत्येक वजन में 1 किग्रा कटौती करके राशन देता है, और महीने के अंतिम तीन- चार दिन ही दुकान खुलता है. जिसके द्वारा नवंबर 2022 से अब तक का राशन नहीं वितरित किया गया है और एक ही बोरा को बार- बार चढ़ाकर वजन किया जाता है. पीएमजीकेएवाई के मुफ्त राशन का वितरण बीते 5 महीने से नहीं किया गया है और ग्रीन कार्ड के राशन का वितरण भी नहीं किया गया है.
video
दुकान द्वारा पंचिंग करके रसीद और कार्ड नहीं दिया जाता है. साथ ही कार्ड धारकों को धमकियां दिया जाता है. उक्त सभी विषयों को देखे हुए कार्ड धारियों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मांग की कि नारी शक्ति महिला मंडल 73/09 का लाइसेंस जल्द से जल्द रद्द करते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए. समस्याओं को सुनते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने कहा कि वे तत्काल उक्त जन वितरण प्रणाली की दुकान के खिलाफ किए गए शिकायत की जांच करने जा रहे हैं. और शिकायत सही पाए जाने पर जन वितरण प्रणाली की दुकान के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मौके पर वार्ड सदस्य सिंगो मुर्मू एवं वार्ड सदस्य पातोई सरदार सहित कार्ड धारियों में श्याम सिंह सरदार, संतोष महतो, जगेंद्र मंडल, महिंद्र तांती, शंकर तांती, संजय मंडल, बानिया मंडल, सुमित मंडल एवं अन्य सभी कार्ड धारी उपस्थित रहे.
बाईट
प्रदीप भगत (डीएसओ)
Reporter for Industrial Area Adityapur