सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत वार्ष्णेय प्लस टू उच्च विद्यालय सीनी में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के निर्देशानुसार स्थानीय ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने छात्र- छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का अनुपालन करने का संकल्प दिलाया.
ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि मोटर यान अधिनियम के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग बच्चे बच्चियों का वाहन चलाना दंडनीय अपराध है. पकड़े जाने पर वाहन जप्त कर न्यायालय में भेज दिया जाएगा तथा इस कानूनी अपराध पर ₹25000 जुर्माना का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाएं जो कानूनन अपराध है. चौधरी ने कहा कि जब भी दोपहिया वाहन चलाएं साथ में वाहन संबंधित सभी आवश्यक कागजात एवं सर पर हेलमेट जरूर लगाएं.
चार पहिया वाहनों में बैठने पर सीट बेल्ट जरूर लगाएं. पकड़े जाने पर नियम संगत अर्थदंड वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि जब भी पैदल चलें सड़क के बाएं ओर चलें और सड़क पार करने में पूरी तरह से सावधानी बरतें. सावधानी से ही हम सड़क दुर्घटना रोक सकते हैं. बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने का संकल्प दिलाते हुए अपने घर में जाकर परिवार के बड़े लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने का आह्वान किया गया. इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं काफी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.