राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के हेंसल स्थित 33/11 केवी का विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं सांसद गीता कोड़ा ने संयुक्त रूप से किया. पांच करोड़ रुपये से निर्मित इस उपकेंद्र से हेंसल, तुमुंग, केन्दमुंडी, विश्रामपुर, सालडीह, आमडीह, सोसोमली, पहाड़पुर, डूमरटांड, टंगरजोड़ा, नायाडीह, बतरबेड़ा सहित 35 से 40 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा.
पहले इन गांवों को गोविंदपुर स्थित सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होती थी. इस मौके पर मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि हेमन्त सरकार झारखंड के हित में काम कर रही है. यहां के युवाओं को अब निजी कम्पनी में रोजगार मिले. इसके लिए हेमन्त सरकार ने जो कानून बनाया है, उसे कड़ाई से लागू करा रहे हैं. ताकि खनिज संपदा से धनी इस राज्य में सभी आदिवासी मूलवासी सुखी सम्पन्न हों.
उन्होंने विद्युत विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी गरीब उपभोक्ताओं को बिजली वसूली के नाम पर सीधे एफआईआर न करें. कैंप लगाकर समस्याओं का निराकरण करें. सराकर एक सौ यूनिट फ्री बिजली दे रही. यहां की जनता भोली- भाली है. बिजली का साधारण उपयोग ही करती है. बिजली विभाग सभी उपभोक्ताओं के यहां सही से मीटर लगाए और सही बिलिंग करे. त्रुटियों को सुधारे. दुर्भावना से किसी पर कार्रवाई न करे.
इधर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि बिजली हमारी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करती है.अच्छी विद्युत व्यवस्था से ही उद्योग और व्यापार बढ़ेगा. जिससे लोगों को रोजगार मिलता है. उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि आज भी कई गांवों में 16 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है. जो बार बार खराब हो रही है. उसे तत्काल बदला जाए. ताकि ग्रामीणों को निर्बाध बिजली मिल सके. इस मौके झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, बीस सूत्री जिलाध्यक्ष छायाकांत गोराई, सनद आचार्या (टूलु), कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़, पापू रॉय ,डोमन महतो, प्रकाश महतो, जिप सदस्य अमोदिनी महतो, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार, सहायक अभियंता संदीप कुमार पासवान, कनीय अभियंता मानिक चंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.