जमशेदपुर (Manoj Rajak) शनिवार को बागबेड़ा कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा मैदान में इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय के छात्र- छात्राओं के बीच यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जुगसलाई ट्रैफिक प्रभारी संगीता कुमारी शामिल हुई. जहां ट्रैफिक प्रभारी ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी.
इस दौरान ट्रैफिक प्रभारी ने मुख्य रूप से 18 साल से कम उम्र के बच्चों एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी नहीं चलाने की सलाह दी. उन्होंने कहा यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान है. स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों को जान यातायात से संबंधित शपथ लिया और इसका अक्षरशः पालन करने का प्रण लिया. ट्रैफिक प्रभारी ने इस तरह के अभियान हर स्कूल, सड़क एवं चौक- चौराहे पर चलाकर लोगों को यातायात से संबंधित जागरूक करने की बात कही. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सड़क सुरक्षा के मैनेजर प्रकाश कुमार सहित स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहीं.