खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक पत्र सौंपकर झारखंड राज्य के 42 हजार सहियाओं को मासिक प्रोत्साहन राशि के स्थान पर स्थायी मानदेय देने की मांगो को रखा.
मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में विधायक ने कहा कि झारखंड में कार्यरत 42 हजार सहियाओं द्वारा अपने संगठन झारखंड प्रदेश सहिया संघ के माध्यम से सहियाओं को प्रोत्साहन राशि के स्थान पर स्थायी मानदेय देने की मांग की जा रही है.
अपनी इस मांग को लेकर पिछले कई दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों से धरना- प्रदर्शन भी किया जा रहा है. विधायक ने इनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए समुचित कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दे कि झारखंड प्रदेश सहिया संघ के बैनर तले सहियाओं द्वारा कोरोना काल के विषम परिस्थिति में अपनी जान दाव पर लगाकर काम करने के बावजूद विगत दो साल बीत जाने के बाद प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही करने, सहिया ग्रामीण एवं शहरी मासिक राशि के बदले फिक्स मानदेय 18 हजार देने सहित कुल 15 सूत्री मांगों को लेकर आन्दोलन कर रही हैं. साथ ही लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है.
Reporter for Industrial Area Adityapur