ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गौरांग कोचा में शुक्रवार को विधायक सविता महतो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करीब 9. 65 करोड़ की प्राक्कलित राशि से किया जाएगा.
शिलान्यास में पहुंची विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 12 नवंबर 2022 को किया गया था. जहां शुक्रवार को विधायक सविता महतो द्वारा भूमि पूजन कर विधिवत शिलान्यास किया गया.
बता दें कि ईचागढ़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक विकास भवन पातकुम में चलाया जा रहा है, अब भवन बनने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को चिकित्सा, उपकरण आदि के लिए सुविधा होगी. शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग से करीब 9. 65 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भवन के अभाव में मरीजों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप सदस्य ज्योतिलाल मांझी, बीडीओ कीकू महतो, सीओ भोलाशंकर महतो, झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव आदि उपस्थित थे.