राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के गाजीडीह में शुक्रवार को नवनिर्मित शिवमंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की गई. मंदिर का निर्माण भव्य एवं आकर्षक रूप में किया गया है. प्राणप्रतिष्ठा के लिए उड़िसा के रायरंगपुर से पांच सदस्यीय पुजारियों की टीम ने यज्ञ- हवन किया. जिसमें प्रशांत सतपथी, गोनोरंजन दाश, तापस दाश, प्रिजय मिश्र एवं मानस दाश ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उड़ीसा के किचिंग से लाये गए बाबा मुक्तेशर की शिवलिंग स्थापना की गई.
सर्वप्रथम सुबह छह बजे बलियासाई नाला से 108 कुंवारी कन्या एवं वधुओं ने कलश जल उठाया. यहां पंडित राजू पति ने विशेष पूजा अर्चना की. कलश में जल भरा गया और भजन कीर्तन करते हुए पूरे भक्तिभाव के साथ कलश यात्रा निकाली गई. करीब दो किमी तक कलश यात्रा करते हुए गांव के छोर पर तालाब किनारे सुंदर एवं मनोरम स्थल पर निर्मित शिवमंदिर में कलश स्थापित किया गया. इस दौरान पूरा गाजीडीह गांव शिवमय हो गया. पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल देखा गया. मंदिर एवं शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम में गाजीडीह के अलावे कालाझरना, गम्हरिया, नौका, चाडरी, कृष्णपुर, मुड़ियापड़ा, नेटो, चांगुवा, हाकासरा, बान्दू, बलियासाई, चक्रधरपुर एवं आसपास के सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए.
video
ज्ञात हो कि गाजीडीह में वर्ष 2016 में मंदिर निर्माण की भूमि पूजन हुई थी. मंदिर का निर्माण स्व. आनंद प्रधान की दान की गई जमीन पर हुई है. भव्य मंदिर निर्माण एवं शिवलिंग की स्थापना स्व. आनंद प्रधान के दामाद पश्चमी सिंहभूम के चक्रधरपुर देवगांव निवासी बसंत कुमार प्रधान के संपूर्ण सहयोग से किया गया है. मंदिर निर्माण में गाजीडीह ग्रामवासियों का श्रमदान और सहयोग भी सराहनीय रहा. मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया. जहां भक्तों के लिए खिचड़ी, पूरी, बुंदिया, पायस की उत्तम व्यवस्था की गई थी.
बाईट