दुमका (Mohit Kumar) बुधवार को दुमका पुलिस केंद्र में एएसआई से प्रोन्नत 65 का पारण परेड संपन्न हुआ. सभी प्रोन्नत एएसआई अब एसआई के रूप में विभाग को अपनी सेवा देंगे.
दो महीने चले प्रशिक्षण में इन्हें इंडोर एवं आउटडोर प्रशिक्षण दिया गया. पारण परेड में संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल शामिल हुए और प्रोन्नत एसआई को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व डीआईजी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए बैंड के धुन पर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस दौरान एसपी अंबर लकड़ा सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पूर्व सभी अधिकारियों ने शहीद वेदी पर पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
video
इस संबंध में जानकारी देते हुए संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से अधिकारियों को केस के निस्तारण में सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ 2 सप्ताह का विशेष तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को नगद पुरस्कार दिया गया है. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के बैंड टीम की भी उन्होंने सराहना की और उन्हें भी नगद राशि देकर सम्मानित किया. उन्होंने तमाम प्रशिक्षण प्राप्त सब इंस्पेक्टर के उज्जवल भविष्य की कामना की.
बाईट
सुदर्शन प्रसाद मंडल (डीआईजी संथाल परगना)