खरसावां: पथ निर्माण विभाग सरायकेला- खरसावां के अंतर्गत खरसावां टाउन पथ का 2,34,90539 रूपयें से राईडिंग क्वालिटी सुधार कार्य होगा. जिसका शिलान्यास बुधवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सांसद प्रतिनिधि सुशील सारंगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के तीन हजार फीट सड़क, नाली और गार्डवाल की अनुशंसा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमत सोरेन की गई है. जिसकी स्वीकृति धीरे- धीरे मिल रही है. क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. मैं लगातार 365 दिनों में 350 दिन क्षेत्र के भ्रमण में गुजारता हूं. उन्होने कहा कि 2.26 करोड की लागत से खरसावां के कदमडीहा गांव में पीसीसी पथ का सुदृढीकरण, नाली एवं गार्डवाल का निर्माण होगा. जिसकी स्वीकृति मिल गयी है.
खरसावां चांदनी चैक का सुंदरीकरण हमारा प्रयास का नतीजा है. वहीं जिप अध्यक्ष श्री बोदरा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है. पथ शिालान्यास के दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सांसद प्रतिनिधि सुशील सारंगी, जिप कालीचरण बानरा, मुखिया सुनिता तापे, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमृत मिंज, कनिय अभियंता बलदेव बानरा, पंसस अमर सिंह हांसदा, पंसस गोविन्द हाईबुरू, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अजय कुमार सामड, धमेन्द्र सिंह मुंडा, मो. सलाम, फिरोज ईराकी, राहुल सोय, धानु मुखी, अरूण जामुदा, लाल सिंह सोय, विश्वजीत प्रधान, निर्मल महतो, राजेन सिंहदेव, अकबर जिया, नयन नायक, तनुज कुमार प्रधान, रानी हेम्ब्रम, मंजू कुभकार आदि उपस्थित थे.