सोनुआ (Kayant Pramanik) सोनुआ के दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतपुर के अष्टम
कक्षा का छात्र विवेक कुमार महतो मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के लिये चयनित हुआ है. झारखंड सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विवेक कुमार महतो को बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय की ओर से बैग, डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल पान ने विवेक कुमार महतो की लगन और अथक परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की जननी है, इसलिए सभी भैया बहन लगन से पढ़ाई करें और अपने आपको भी विवेक महतो की तरह मेहनतशील बनने की प्रेरणा लें. इस परीक्षा में उत्तीर्ण विवेक कुमार महतो को सरकार की ओर से तीन साल तक छात्रवृति का लाभ मिलेगा. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार, मनोज भारती, अश्विनी दास, सुजीत कुमार, तारामनी हांसदा, प्रीति प्रधान, बेबी महतो, सुलेखा महतो और भैया बहन उपस्थित थे.