कपाली: सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के केन्दडीह हरिमंदिर कमेटी द्वारा बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कमेटी का नए सिरे से विस्तार किया गया. इस क्रम में सर्वसम्मति से सचिव, उप सचिव, महासचिव, उप महासचिव, कोषाध्यक्ष का चयन किया गया.
सचिव के रूप में राजीव कुमार महतो, उप सचिव के रूप में जितेन कुमार महतो, महासचिव के रूप में घनश्याम कुंभकार, उप महासचिव के आशुतोष महतो, कोषाध्यक्ष के रूप खगेन चंद्र महतो का सर्वसम्मति से चयन किया गया.
इस पश्चात कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि केंदडीह हरि मंदिर कमेटी द्वारा दो दिवसीय अखंड हरिनाम संगकीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसका निर्धारित तिथि 16 मार्च और 17 मार्च को किया गया. इस बैठक को सफल बनाने में सजल महतो, नीलकंठ महतो, बिरंची महतो, निरंजन महतो, हराधन महतो, बुद्धेश्वर महतो, कृष्णा कुंभकर, सागर कुंभकर, राकेश सिंह, मनोरंजन सिंह, मकर कुम्भकार, चंद्रशेखर प्रामाणिक, अजय प्रामाणिक, दुर्गा चरण महतो, महावीर महतो, भोला नाथ महतो, लाल मोहन उरांव, बिहारी लाल महतो, सहदेव महतो, धनंजय उरांव, हराधन उरांव, रवि सिंह, चंदन महतो, मनसा महतो, मनीष महतो, पार्थो घोष, हिमेश महतो, तपन महतो, सूरज महतो, आकाश कुम्भकार, प्रदीप महतो, जगदीश महतो, चैतन उरांव, इन्द्रजीत महतो, अर्जुन महतो, बिनोद महतो, बलराम प्रामाणिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.