खरसावां: प्रखंड अंतर्गत श्री श्री 108 मां बसंती पूजा समिति के द्वारपाल रहे बेनुपानी सारंगी के निधन पर मंगलवार को मां बसंती मंदिर प्रांगण में श्री श्री 108 मां बसंती पूजा समिति खरसावां की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया. साथ ही उनके चित्र पर बारी- बारी श्रद्वाजंलि दी गई.
इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर प्रार्थना किया गया. बता दे कि खरसावां निवासी सह मां बसंती पूजा समिति के द्वारपाल रहे बेनुपानी सारंगी (60) का निधन विगत 3 फरवरी 2023 को दोपहर 3 बजे उडिसा के भुवनेश्वर के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. उन्होंने मां बसंती पूजा समिति खरसावां में रहकर द्वारपाल के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होने उडिया भाषा- संस्कृति के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत कर समाज के लोगों को जागरूक कर उन्हें एक सूत्र में पिरोया था. उनके निधन से ब्राह्मण समाज शोकाकुल है. उनका निधन समाज के लिए क्षति बताया और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई. इस शोक सभा में मुख्य रूप से कामाख्या प्रसाद सारंगी, हरिशचन्द्र आचार्य, सुशील सारंगी, नरचिंह चरण पर्ति, अंबुजा आचार्य, सुखदेव पर्ति, हर कुमार दास, विरोजा पति, अषीत मिश्रा, मनोरंजन सतपति, विद्याभूषण आचार्य, आशोक सारंगी, सुजीत हाजरा, प्रतिरंजन नंदा, सरोज मिश्रा, सुवोध पाणी, राजेश कुमार मिश्रा, मानू नंदा, प्रवीन सारंगी आदि उपस्थित थे.