औरंगाबाद (Dinanath Mouar) बिहार के औरंगबाद जिले में पारिवारिक विवाद का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. जहां पहली पत्नी के रहते शख्स दूसरी शादी रचाने जा रहा था. इसकी भनक लगते ही पत्नी बारात निकलने से पहले ससुराल आ धमकी. उसके बाद पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया.
पत्नी के उग्र रूप को देख पति घर के भीतर दुबक गया और ससुरालवालों ने घर के सभी दरवाजे बंद कर लिए. घर में एंट्री न पाकर बहू दरवाजे के बाहर धरने पर बैठ गई. इस हाईवोल्टेड ड्रामे की भनक पाकर पुलिस भी पहुंची. लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी.अब पुलिस कार्रवाई करने के मूड में है.
video
मामला औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड में अंबा थाना के परता गांव की है जहां डिंपल की शादी एक मार्च 2020 को गोपाल पांडेय के पुत्र तेजस्वी के साथ हुई थी. डिंपल ने बताया कि शादी के कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन उसके बाद विवाद शुरू हो गया. ससुराल वाले भी प्रताड़ित करने लगे. हाल ही में डिंपल को उसके पति तेजस्वी ने उसके मायके हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा भेज दिया. इस बीच उसने अपनी दूसरी शादी तय कर ली, लेकिन इस बात की भनक डिंपल को लग गई. वह मायकेवालों को साथ लेकर अपने ससुराल आ धमकी. विवाहिता ने वहां जमकर बवाल काटा.
बवाल से तेजस्वी का दूसरी शादी रचाने का अरमान फुस्स हो गया. वह घर से शादी करने के लिए नहीं निकल सका. ससुराल वालों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. विवाहिता को घर में घुसने से रोक दिया. इसके बाद विवाहिता डिंपल अपने पिता जय गोविंद शर्मा, चाचा संतोष शर्मा और गणेश शर्मा के साथ घर के बाहर ही आसन जमा कर बैठ गयी. हालांकि परता पंचायत की मुखिया के प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह ने विवाहिता को घर में रखने के लिए घरवालों से बात की, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी. पुलिस को शिकायती पत्र देती पीड़िता डिंपल. डिंपल ने औरंगाबाद की एसपी स्वपना गौतम मेश्राम को इसकी जानकारी दी. एसपी के निर्देश पर अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी सिमरन राज के साथ गांव पहुंचे और ससुराल वालों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद ससुराल वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद पुलिस विवाहिता व परिजनों को लेकर अम्बा आई. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए उन्हे औरंगाबाद महिला थाना भेज दिया.
video
पीड़िता ने महिला थाना में ससुराल में खुद को रखे जाने की मांग करते हुए आवेदन दिया है. महिला थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. अम्बा थाना की पुलिस की पहल से शादी रुक गई है. विवाहिता को महिला थाना की पुलिस उसके ससुराल पहुंचाएंगी. ससुराल वालों के नही मानने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी.
Best
डिंपल पीड़ित महिला