चांडिल: प्रखंड के लाखा स्थित BSIL कंपनी/ बनराज स्टील द्वारा क्षेत्र में फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर आजसू ने ज्ञापन सौंपा है. आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड तथा बनराज स्टील (आधुनिक कंपनी की इकाई) के प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी के चिमनी से आसपास के गांवों में प्रदूषण फैलाने का काम किया जा रहा है. प्रदूषण के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही हैं. तालाब का पानी दूषित हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण तथा मवेशी, तालाब का पानी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. कंपनी के प्रदूषण के कारण किसानों के सब्जी के फसल नष्ट हो रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों तथा जानवरों को तरह तरह की बीमारी हो रही हैं.
आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने बीएसाईएल तथा बनराज स्टील प्रबंधन को ज्ञापन देकर कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्रदूषण पर नियंत्रण किया जाए. वहीं, कंपनी में ESP मशीन लगाकर उसका संचालन करें. अन्यथा एक सप्ताह बाद चांडिल प्रखंड के सभी ग्रामीणों के साथ कंपनी के गेट को जाम कर दिया जाएगा. दुर्योधन गोप ने बताया कि कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से इन दिनों गांव के बच्चों को नई तरह की बीमारी होने लगी हैं. रात को अचानक आंखों में जलन होने लगी हैं. काफी लोगों को आंखों की समस्या होने लगी हैं. ज्ञापन सौंपने के दौरान सुभाष चंद्र महतो, शेखर गांगुली, प्रकाश प्रमाणिक, दिलीप महतो, अनिल महतो, राजाराम महतो, मिथुन महतो, रक्षित महतो आदि मौजूद थे.