सरायकेला (Rasbihari Mandal)पारा शिक्षक- गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश के बैनर तले राज्य भर के जेटेट सफल अभ्यर्थी 7 फरवरी 2023 को राजधानी रांची में त्राहिमाम यात्रा (पैदल मार्च) में शामिल होंगे. इस दौरान सूबे के जेटेट सफल पारा शिक्षक एवं गैर पारा अभ्यर्थी पुराना विधानसभा के समीप स्थित मैदान पर जुटकर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस की शक्ल में बिरसा चौक, हिनू चौक एवं एजी मोड़ होते हुए झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री श्री जगरनाथ महतो के डोरंडा स्थित आवास पर पहुंच कर सीधी नियुक्ति की गुहार लगाएंगे.
सोमवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास एवं महासचिव मुरारी कुमार दास ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2013 एवं 2016 में आयोजित झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के आलोक में ली गई थी, किंतु विगत 7 वर्षों में एक भी नियुक्ति प्रक्रिया में उन्हें शामिल होने का अवसर नहीं मिला है. विशेष कर 2016 में जेटेट सफल अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने के बाद से ही कभी भी नियुक्ति में शामिल होने का मौका नहीं मिला. अब सरकार नियम बदलते हुए हमें सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली के तहत नियुक्त करने की तैयारी कर रही है, जिसका संघ कड़ा प्रतिरोध करेगा. झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत मैरिट लिस्ट के आधार पर हमारी सीधी नियुक्ति हमारा संवैधानिक अधिकार है और इससे कोई भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. राज्य सरकार की उदासीनता तोड़ने के लिए 7 फरवरी को संघ की ओर से त्राहिमाम यात्रा का आह्वान किया गया है. त्राहिमाम यात्रा में भारी संख्या में जेटेट सफल अभ्यर्थी शामिल होकर राजधानी की सरजमीं पर सीधी नियुक्ति की हुंकार भरेंगे.