खरसावां प्रखण्ड के पदमपुर मेला मैदान में सुपर स्पोर्टिंग क्लब तेलीसाई पदमपुर द्वारा 8 वां स्व. मुकुन्द साहू मेमोरियल फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, जोजोडीह पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार प्रधान, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, संरक्षक आकुला साहू आदि ने स्व. मुकुन्द साहू को श्रद्वाजंलि देकर, खिलाडियों से परिचय और फुटबाॅल को किक मारकर किया.
इस प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र कुल 48 फुटबाॅल टीम भाग ले रही है. प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में सोलिंग साॅकर एफसी को 1-0 से पराजित कर सोय डिसम होनको की टीम ने जीत का आगाज किया. मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि खेल से युवकों को अनुशासन रूपी सीख मिलती है. साथ ही नवयुवको को रचानात्मक दिशा मिलती है. गांव के परिवेश से लेकर वैश्विक स्तर पर झारखण्ड की खेल प्रतिभा की धूम है. इस फुटबाॅल प्रतियोगिता के विजेता टीम को 80 हजार, उपविजेता टीम को 60 हजार, तृतीय स्थान पर रहने वाले टीम को 30 हजार, चैथा पुरस्कार 20 हजार, पांचवा एवं छठा पुरस्कार 12- 12 हजार रूपया रखा गया है. वहीं प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज एवं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार भी रखा गया है. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, पंसस अजित कुमार प्रधान, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, संरक्षक आकुला साहू, अनिरूद्ध सिंह, अनंत कुमार बेहरा, आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur