आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबहिनी बसंती मंदिर के समीप एक 45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम तरुण कुमार सिंह बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के युवक आरएसबी कंपनी का स्थायी कर्मी था. वह नशे का आदि का और अविवाहत था. यहां वह अपने बड़े भाई के साथ रहता था. शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त भाई ड्यूटी गया हुआ था और भाभी गांव गई हुई थी. पड़ोसियों ने इसकी सूचना भाई को दी. सूचना मिलते ही भाई घर पहुंचा और दरवाजा तोड़ा तो देखा उसका भाई पंखे के सहारे फंदे से झूल रहा है. जिसे आनन- फानन में नीचे उतारा गया. वही सूचना पर पहुंची आदित्यपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.
Reporter for Industrial Area Adityapur