आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत उषा मोड़ के समीप विजयश्री इंडस्ट्री में शनिवार को ठेका श्रमिक लक्ष्मी मुर्मू दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो गयी. महिला श्रमिक के दाहिने हाथ का अंगूठा काट गया है.
कंपनी प्रबंधन की ओर से आनन- फानन में महिला श्रमिक को अदित्यपुर के विवादित शिवा नर्सिंग होम में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां महिला श्रमिक का ईलाज चल रहा है. महिला श्रमिक बोलायडीह रोड नम्बर सात की रहनेवाली बतायी जा रही है.
महिला श्रमिक ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे प्रेस मशीन चला रही थी. इसी दौरान समान निकलने के दौरान मशीन टूटकर गिर गया, जिसमें वह घायल हो गयी. गनीमत रही कि महिला श्रमिक बाल- बाल बच गयी. उधर ठेकेदार द्वारा महिला श्रमिक को शिवा नर्सिंग होम में लाकर छोड़ दिया गया. महिला कामगार ने बताया कि उसे न तो न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाता है, न ही सेफ्टी किट मुहैया कराए गए हैं. जो साफ दर्शाता है कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों के सुरक्षा को लेकर कितना गम्भीर है.
विदित हो कि पिछले साल इसी कंपनी में करंट लगने से कांड्रा निवासी मजदूर दीनबंधु चटर्जी की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन सुरक्षा के मानकों का लगातार उल्लंघन कर रहा है, जिसका एक और उदाहरण सामने आया है. वैसे इस संबंध में हमने कंपनी और ठेकेदार का पक्ष भी जानने का प्रयास किया मगर नर्सिंग होम में कोई सामने नहीं आया.
सुने महिला श्रमिक की जुबानी