चाईबासा: तीन हजार पांच सौ सत्तर किलोमीटर की “भारत जोड़ो यात्रा” पूर्ण कर चाईबासा लौटे “भारत यात्री”
(युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई, सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हांसदा एवं आनंद सिंकु) शुक्रवार देर शाम चाईबासा पहुंचे. जहां जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी का भव्य अभिनंदन किया गया.
विदित हो कि सांसद गीता कोड़ा ने भारत यात्रियों को राहुल के ऐतिहासिक भारत जोड़ो कार्यक्रम के लिए कांग्रेस भवन से झंडी दिखाकर रवाना किया था. शुक्रवार शाम भारत यात्री स्वागत कार्यक्रम के साक्षी बने सैकड़ों कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उपस्थिति में कांग्रेस भवन में भारत यात्रियों का फूल माला एवं गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया.
इससे पूर्व सुफलसाई चौक, सरायकेला मोड़ से जुलूस की शक्ल में भारत यात्रियों को कांग्रेस भवन तक लाया गया. सुफलसाई चौक पर ही भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति पर भारत यात्रियों ने माल्यार्पण किया एवं जुलूस की शक्ल में कांग्रेस भवन पहुंचे. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम कांग्रेस के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि यहां से सबसे ज्यादा तीन भारत यात्री भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनका पवित्र उद्देश्य था कि देश में एकता बनी रहे एवं भाईचारा कायम रहे, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने तीनों भारत यात्रियों से प्रेरणा लेने की बात कही, एवं उनकी भूरी- भूरी प्रशंसा की.
मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, जितेन्द्रनाथ ओझा, विश्वनाथ तामसोय, राज कुमार रजक, राकेश सिंह, रंजीत यादव, मो.सलीम, रश्मि ब्यूटी बानरा, दिकु सवैयां, इस्माईल सिंह दास, सिकुर गोप, मुकेश कुमार, राहुल लाल दास, अमन महतो, सुगना सामड, इम्तियाज खान, संदीप सन्नी देवगम, जहांगीर आलम, नंदगोपाल दास, सिंगराय गोप, विक्रमादित्य सुंडी, महीप कुदादा, पवन सवैयां, संतोष सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, बबलू गोप, मुकेश दास, राहुल लाल दास, वरुण यादव, जोसेफ सुंडी, राजू कारवा, मो. साजिद, वीर सिंह दास, एससी पूर्ति, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे.