राजनगर (Pitambar Soy) थाना से सटे राजनगर हरिजन बस्ती में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम मिथुन कालिन्दी (31) है. घटना सुबह लगभग आठ से नौ बजे के बीच की है.
घटना की सूचना ग्रामप्रधान रवि महतो को दी गई. जिसके मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा. पुलिस ने आत्महत्या के कारणों को लेकर परिजनों से पूछताछ की.
इधर मृतक की पत्नी ममता कालिन्दी का रो- रो कर बुरा हाल है. उनके दो मासूम बच्चों को तो शायद सर से पिता का साया उठ जाने का भी अंदाजा नहीं होगा. उन्हें यह तक पता नहीं कि उनके बाबा अब कभी लौट कर वापस आएंगे. मृतक मिथुन के आत्महत्या से आसपड़ोस के लोग भी हैरान हैं. रुंधे गले से पत्नी ममता ने बताया कि पति मिथुन ने सुबह साथ में बच्चों के साथ भोजन भी किया. खाना खाने के बाद कहीं बाहर निकला. उधर से आकर घर के अंदर घुसा. हमें लगा कि वह घर के अंदर में आराम कर रहे हैं. थोड़ी देर बाद अंदर देखा तो वे धरना में फंसी लगाकर लटके हुए हुए हैं. इधर लोगों से पूछताछ में पता चला कि मिथुन कालिंदी आर्थिक तंगी से परेशान था. उन्हें सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास भी मिला है, जो उन्होंने किसी तरह से यहां वहां से उधार लेकर आवास पूर्ण किया. जबकि उनके पास कोई रोजगार नहीं था.
Video
सप्ताह में कभी मजदूरी मिलता है, तो कभी नहीं मिलता है. इसलिए उधार के पैसे चुकाने से लेकर उसके ऊपर हमेशा दबाव रहता था. हो सकता इन्हीं कारणों से मिथुन ने मौत को गले लगा लिया. इधर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सुबह पुलिस को राजनगर हरिजन टोला में एक युवक द्वारा घर के अंदर फांसी लगाये जाने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. परिवार अत्यंत गरीब है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. युवक के आर्थिक तंगी से परेशान होने की बात भी कही जा रही है.
बाईट
परिजन