गया (Pradeep Kumar Singh) अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा मनाई गई. इसी क्रम में मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया और उनके समर्थन में नारेबाजी भी की.
video
इस मौके पर स्थानीय युवा नेता वेंकटेश कुमार ने कहा कि आज हमलोग बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह मना रहे हैं. उन्होंने नारा दिया था सौ में 90 भाग शोषित है, 90 भाग हमारा है. उनके नारा को मजबूती देने के लिए आज हमलोग संकल्प ले रहे हैं. साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है. उनका जो मिशन था, ऐसा लगता है आज वह पूरा हो रहा है. यही वजह है कि गया शहर में पहली बार डिप्टी मेयर के पद पर शहर में सफाई करने वाली एक दलित महिला की जीत हुई है. इसे देखकर लगता है कि जगदेव प्रसाद का मिशन सफल हो रहा है. आज हमलोग उनके सपने को पूरा करने का संकल्प ले रहे हैं. समाज के तमाम लोग इकट्ठा हुए है और उनकी जीवनी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है.
बाइट
वेंकटेश कुमार (युवा नेता)