आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाने में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक दंपत्ति घायल अवस्था में थाना पहुंचे और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया. हालांकि थाना प्रभारी के सख्ती के बाद दोनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
क्या है घटनाक्रम
दरअसल शर्मा बस्ती निवासी लवकुश सिंह और ममता देवी पति पत्नी हैं. दोनों बुधवार को आपस में लड़ झगड़कर थाने पहुंचे. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी चरित्रहीन है और उसके गैर मर्द के साथ अनैतिक संबंध हैं. अक्सर घर से कई- कई दिनों तक गायब रहती है. आज वह अपनी पत्नी को डॉ के यहां से लेकर आ रहा था तभी सिंह नामक युवक ने अपने लोगों के साथ उसके साथ मारपीट की है.
बाईट
लवकुश सिंह
वहीं पत्नी ममता देवी का कहना है साल 2011 में उसने लवकुश के साथ भागकर शादी की थी. उसका पति चोरी- चमारी करता था. उसी की वजह से उसे अनैतिक कार्य करने पड़ रहे हैं. पति ने ही उसे धंधे में जाने को विवश किया. आज पंकज सिंह को मेरे पति ने गाली- गलौज किया जिस वजह से पंकज ने उसके साथ मारपीट की. तीन दिन पूर्व उसके साथ भी मारपीट किया था.
बाईट
ममता देवी
बताया जाता है कि दोनों पति- पत्नी के बीच आये दिन विवाद होते रहते हैं. बस्तीवासी उनकी हरकतों से तंग आ चुके हैं. कई बार मध्यस्तता कराया गया है, बावजूद इसके दोनों आये दिन ऐसी हरकतें करते रहते हैं. वैसे दोनों के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद पंकज सिंह फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.