गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के घुघरीटांड़ मोहल्ला स्थित एक निजी होटल में महागठबंधन में शामिल पार्टियों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मो. मुर्शिद आलम उर्फ नेजाम ने की. बैठक में महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के जिलाध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए.
बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मो. मुर्शिद आलम उर्फ नेजाम ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल के जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं की बैठक की गई है.
video
जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है. साथ ही महागठबंधन जमीनी स्तर पर कैसे मजबूत हो, इसके ऊपर भी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि फासीवादी ताकतों को कैसे रोका जाए. इसकी रणनीति बनाई गई है. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के द्वारा जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया जाएगा, उन्हें हम लोग जितने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि आगामी 26 फरवरी को जिले के सभी प्रखंडों में महागठबंधन की एक बैठक आहूत की जाएगी. जिसमें महागठबंधन को मजबूत करने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस, राजद, सीपीआई माले, सीपीआईएम एवं जदयू पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए हैं, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए हैं.
इस मौके पर पूर्व मंत्री विनोद यादव, गुरुआ विधायक विनय यादव, पूर्व सांसद राजेश मांझी, राजद के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, जदयू नेता कुंडल वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, माले नेता निरंजन कुमार, रीता बरनवाल के अलावा महागठबंधन के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
बाइट
मो. मुर्शिद आलम उर्फ नेजाम (राजद जिलाध्यक्ष- गया)