आदित्यपुर: मानदेय में वृद्धि एवं नियमितीकरण की मांग को लेकर झारखंड की अनुबंधित स्वास्थ्य सहियायें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिससे राज्य के सभी स्वास्थ केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रहे हैं, बावजूद इसके सरकार इनकी मांगों पर गंभीर नहीं है.
मंगलवार को आंदोलित स्वास्थ्य सहियाओं के आंदोलन को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा का समर्थन मिला. जहां पार्षद नीतू शर्मा ने आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच आंदोलनरत स्वास्थ्य सहयोग को अपना नैतिक समर्थन देते हुए सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री से उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग की.
श्रीमती शर्मा ने बताया कि इन स्वास्थ्य सहियाओं के कारण सभी स्वास्थ्य केंद्रों का कार्य सुचारू ढंग से संचालित होता है. वैश्विक महामारी के दौर में इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई. ऐसे में सरकार को इनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की जरूरत है.
video