खरसावां (प्रतिनिधि) पर्यटन, कला- संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड, रांची द्वारा खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय सहाय खेल कूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई.
खेलकूद प्रतियोगिता में 9 प्रखंडों के 936 बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने लिया भाग. खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बाॅलीबॉल बालक वर्ग में सरायकेला को पराजित कर ईचागढ़ की टीम चैंपियन बनी. जबकि बालिका वर्ग के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुकडू को पराजित कर खरसावां की टीम चैंपियन बनी.
वहीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर बालक दौड़ में गम्हरिया के शिवम रॉय प्रथम, राजनगर के शिव कुमार प्रधान द्वितीय एवं सरायकेला के गोरा तियु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर बालिका दौड में गम्हरिया की राधा कुमारी, कुकडू की मामानी महतो एवं खरसावां की खुशबू महतो, 200 मीटर बालक दौड़ मे गम्हरिया के अमित कुमार महतो ने प्रथम स्थान, गम्हारिया के विशाल कुमार नायक ने द्वितीय स्थान एवं राजनगर के हरीश दोगो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
200 मीटर बालिका दौड़ मे नीमडीह की सेनुका महतो प्रथम, गम्हरिया की रानी कुमारी द्वितीय तथा सरायकेला की बीरमनी लामाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर बालक दौड़ में गम्हरिया के राहुल हेंब्रम ने प्रथम, कुकडू के बिरसा मुंडा ने द्वितीय एवं हर मोहन महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि 400 मीटर बालिका दौड़ मे कुचाई के प्रीति कुमारी ने प्रथम, राजनगर की मालोती टुडू ने द्वितीय एवं खरसावां की पूजा गागराई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
लम्बी कूद के बालक वर्ग में कुकड़ू के सुभाष महतो प्रथम, राजनगर के
सूरज मार्डी द्वितीय एवं कुचाई के
मंजीत मुंडा ने तृतीय, जबकि लम्बी कूद बालिका वर्ग में सरायकेला की रानी गागराई ने प्रथम स्थान, कुकडू की बुधनी सिंह मुंडा ने द्वितीय स्थान तथा ईचागढ़ की पूजा रानी महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
समापन समारोह में सम्मानित अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को ट्राॅफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा सभी विजेताओं के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी. ज्ञात हो कि उग्रवाद प्रभावित जिलों सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला- खरसावां के युवाओं को खेल प्रोत्साहन देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने, खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु झारखंड सरकार द्वारा सहाय योजना अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिताएं कराई गई हैं एवं सभी खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान किया गया. खेल प्रतियोगिता के दौरान चयन समिति द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ियों की टीम सरायकेला- खरसावां जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए सहाय योजना के राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रांची जाएगी.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी के साथ जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, डीएसए के पिनाकी रंजन, एथलेटिक्स एसोसिएशन के कर्मू मंडल, फुटबॉल प्रशिक्षक बलराम महतो, एवं संजय सुंडी, तीरंदाजी के प्रशिक्षक बीएस राव एवं हिमांशु मोहंती, वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी गणेश चौबे, सतीश प्रधान, हॉकी के पोलूश नाग, रविंद्र प्रधान, रविंद्र पड़िहारी, भूटान स्वासी, कुशो मिंज आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur