खरसावां (प्रतिनिधि) अर्जुना स्टेडियम में आयोजित सहाय योजना अंतर्गत जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में कुकरू प्रखंड के चौड़ा पंचायत की बेटियों ने इतिहास रचते हुए पहली बार हॉकी में उपविजेता बनी.


विज्ञापन
फाइनल कुकरू प्रखण्ड और कुचाई प्रखंड के बीच खेला गया, मुक़ाबला काफी रोमांचक रहा और अंत में निर्णय टॉस से हुआ जिसमें कुकरू प्रखंड की खिलाड़ियों को टॉस में हारकर उपविजेता से संतुष्ट होना पड़ा. इस प्रतियोगिता में कुकरू प्रखंड का प्रतिनिधित्व चौड़ा पंचायत की बच्चियां कर रही थी. कोच की भूमिका में सुमित बारला, टीम मैनेजर दामोदर जामुदा और प्रेमाशीष महतो थे. बीडीओ राकेश कुमार गोप ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन