खरसावां (प्रतिनिधि) झारखंड राज्य एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ खरसावां कुचाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने खरसावां विधायक दशरथ गागराई से मुलाकात एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को स्थायीकरण करने की मांग की.
ज्ञापन में कहा गया है कि विगत 15 वर्षों से खरसावां कुचाई मे एएनएम, जीएनएम पद पर पदस्थापित अनुबंधित कर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपने- अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करते आ रहे हैं. अल्प मानदेय भुगतान होने के कारण बच्चों के पठन- पाठन सहित जीवनयापन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. समान कार्य प्रकृति होने के बावजूद नियमित एवं अनुबंध पर कार्यरत एएनएम, जीएनएम सहित अन्य के वेतन- मानदेय में काफी विषमता है. विभागीय उच्च अधिकारियों सहित माननीय को नियमितीकरण एवं अन्य समस्याओं से समय समय पर अवगत कराया जाता रहा है. परंतु सक्षम स्तर से प्राप्त आश्वासनों के पश्चात भी उक्त दिशा में अब तक किसी प्रकार की सार्थक कार्रवाई नहीं हो पाई है.
कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी में जहां आप लोग अपने अपने जीवन रक्षा के लिए सहमे घबराए हुए थे. वही हम सभी अनुबंध कर्मी द्वारा अपने अपने परिवार की परवाह किए बगैर सरकारी तंत्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात एक कर आम जनों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराते हुए अपने सरकारी दायित्वों का पालन किया गया है. ऐसे में वर्तमान सरकार से हमारी काफी अपेक्षाएं हैं कि जिस प्रकार हमने अपने दायित्वों का निर्वाहन तन्मयता एवं निष्ठा के साथ किया गया है. वैसे ही सरकार हमारे नियमित समायोजन के लिए भी गंभीर पूर्वक विचार करते हुए इन दिशा में यथाशीध्र सकारात्मक कार्रवाई करेगी.
एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मियों ने विधायक से मांग किया कि अल्प मानदेय होने के कारण जीवन यापन में उत्पन्न कठिनाइयों से मद्देनजर एवं हमारी कार्य निष्ठा को देखते हुए समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर स्थायीकरण की दिशा में आवश्यक पहल करने की मांग की. विधायक को ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से सीमा टोप्पो, यशोदा रानी महतो, रीमा हांसदा, सीमा रोधो, सविता महतो, विनती महतो, कुमारी स्नेहालता, संगीता कुमारी, विजया लखमी आदि एएनएम, जीएनएम व स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur