गम्हरिया (Bipin Varshney) शुक्रवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा गम्हरिया पहुंचे. जहां उन्होंने थाने के पंजियों का वार्षिक जांच जांच किया. इस दौरान डीआईजी ने कुल 31 बिंदुओं पर जांच की. विशेष कर 5 वर्ष से अधिक के मामलों का निस्तारण करने, गुंडा पंजी में असामाजिक तत्वों का नाम जोड़ने, डकैती पंजी, लूट पंजी आदि को दुरुस्त करने की नसीहत दी.
वैसे उन्होंने बताया कि ज्यादातर बिंदुओं में जांच के दौरान कोई त्रुटियां नहीं मिली. जिनमें त्रुटियां मिली उन्हें 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित ऑफिसर से भी बातचीत कर उनके विचार लिए गए. इससे पूर्व थाना पहुंचने पर डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ हरविंदर सिंह एवं थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौजूद रहे.
बाईट
अजय लिंडा (डीआईजी कोल्हान)
Reporter for Industrial Area Adityapur