दुमका (Mohit Kumar) विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में बसंत पंचमी के अवसर पर मिथिलांचल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे और बाबा भोलेनाथ का तिलक उत्सव मनाया. मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में जुटे मिथिला वासियों ने पारंपरिक तरीके से बाबा का तिलक उत्सव संपन्न किया और एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर परंपरा का निर्वहन किया.
मान्यता है कि मां पार्वती का मायका मिथिलांचल में है. ऐसे में मिथिलांचल का रिश्ता बाबा भोलेनाथ के साथ साले- बहनोई का है. मिथिलांचल की मान्यता के अनुसार बाबा के तिलकोत्सव के साथ ही होली की शुरुआत हो जाती है. वहीं बाबा भोलेनाथ के तिलक उत्सव को लेकर मंदिर परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन करते नजर आए. इसके साथ ही महाशिवरात्रि की तैयारी भी शुरू हो गई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur