आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जिले के एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धीराजगंज सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए लाखों रुपए मूल्य के नकली शराब और शराब में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सतबहिनी में बाबू महतो के घर में नकली शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इसकी सूचना पर पुलिस को कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी राजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, मनीष कुमार, अरुण कांत पांडे, राहुल कुणाल, मोहम्मद मकसूद अहमद, राजू राणा, सहायक अवर निरीक्षक जय नारायण शर्मा, आरक्षी श्रवण कुमार, जितेंद्र चौहान, अशोक यादव, विकास कुमार द्वारा बाबू महतो के ठिकाने पर दबिश दी गई. जहां घेराबंदी कर तलाशी लेने के क्रम में अभियुक्त के घर से अवैध नकली शराब, बोतल एवं अन्य सामानों को जप्त किया गया. जिसकी विधिवत जब्ती सूची तैयार करते हुए बाबू महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
बाईट
आनंद प्रकाश (एसपी)
जप्त सामग्रियां
video
● 27 कार्टून में बंद 750 मिलीलीटर नकली शराब से भरा प्लास्टिक का बोतल सभी बोतल पर किंग्स गोल्ड का लेबल लगा हुआ कुल 324 बोतल.
● 4 बोतल 650 मिलीलीटर नकली शराब जिस पर गॉडफादर का लेबल लगा हुआ है.
● 48 बोतल में 180 मिलीलीटर नकली शराब जिस पर मैकडॉवेल नंबर वन का लेबल लगा हुआ है.
● 20 लीटर प्लास्टिक के दो जार में करीब 30 लीटर केमिकल स्प्रिट जो नकली शराब बनाने में उपयोग किया जाता है.
● 20 लीटर प्लास्टिक के जार में तैयार नकली शराब जिसमें 8 जार भरा हुआ एवं एक जार में 10 लीटर कुल 170 लीटर
● एक प्लास्टिक के जार में 6 किलो केमिकल कारमेल कलर लिखा हुआ शिल्ड प्लास्टिक जार.
● एक चिपका हुआ प्लास्टिक के जार में करीब 1.5 किलो केमिकल कारमेल कलर लिखा हुआ.
● एक सफेद प्लास्टिक के जार में करीब 10 लीटर केमिकल जो नकली शराब बनाने में उपयोग किया जाता है.
● एक सफेद प्लास्टिक के बोतल में करीब 1 लीटर तरल पदार्थ जिस पर रोबिन केमिकल प्राइवेट लिमिटेड लिखा हुआ है.
● किंग्स गोल्ड का ढक्कन 1300 पीस, मैकडॉवेल नंबर वन का ढक्कन 200 पीस, स्टर्लिंग रिवाइव बी7 का ढक्कन 700 पीस
● बोतल सील करने वाला लोहे का मशीन दो पीस
● हाफ एचपी एंगल कंपनी का टुल्लू पंप जिसमें दो प्लास्टिक का पाइप एवं बिजली का तार लगा हुआ है.
● 20 लीटर का खाली प्लास्टिक जार 17 पीस.
● 200 लीटर का प्लास्टिक ड्रम नीले रंग का 8 पीस
● चार प्लास्टिक के बोरा में 750 मिलीलीटर खाली बोतल 1900 पीस जो नकली शराब भरने के लिए रखा गया था.
● नीले रंग का लेबल सीट जिस पर किंग्स गोल्ड 750 मिलीलीटर लिखा हुआ 32 पीस.
● ब्राउन कलर का लेबल सीट जिसमें बारकोड लगा है 43 पीस. ● बारकोड लगा हुआ सिल्वर रंग का सीट 36 पीस.
● स्टर्लिंग रिवाईब बी7 375 मिलीलीटर लिखा हुआ लेबल सीट 34 पीस.
● स्टर्लिंग रिवाईब बी7 180 मिलीलीटर लिखा हुआ लेवल सीट 89 पीस.
● स्टर्लिंग रिवाईब बी7 लिखा हुआ लेवल जिसमें कीमत एवं एलआईसी नंबर लिखा हुआ सीट 102 पीस.
● स्टर्लिंग रिवाईब बी7 370 मिलीलीटर लिखा हुआ लेवल सीट 35 पीस.
● मैकडॉवेल नंबर 1 लेवल लगा 375 मिलीलीटर सीट 126 पीस
● मैकडॉवेल नंबर 1 का बी5/एल2 लेवल जिसमें कीमत का लिस्ट लिखा हुआ सीट 29 पीस
● घटनास्थल से तीन मोटरसाइकिल ● बाबू महतो के पास से सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल बरामद किया गया
Reporter for Industrial Area Adityapur