कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को कांड्रा में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जहां लोगों ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने की शपथ ली.
कांड्रा थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने पुलिसकर्मियों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ दिलाई .
वहीं पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया शंकरी सिंह एवं ग्राम पंचायत सचिव ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया. यहां भी लोगों ने वोट जरुर डालेंगे हम की शपथ ली.
video
इसी तरह नरेंद्र नगर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में देश के भावी नागरिकों यानी बच्चों को भी देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की जानकारी दी गई. इस दौरान कांड्रा पुलिस की ओर से स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कई नूतन जानकारियां प्रदान की गई. इधर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रायः सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur