खरसावां (प्रतिनिधि) खरसावां के अर्जुना वाटिका के समीप स्थित ओम फैब्रिक्स ईंट भट्ठा में दो महिने के अंदर दो बार चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया है. अज्ञात चोरों द्वारा ओम फैब्रिक्स ईंट भट्ठा से लगभग तीन लाख रूपये के मिक्सर मशीन के मोटर, हाइड्रोलिक प्रेशर मशीन, पानी मोटर की चोरों की जा चुकी है. इसकी लिखित शिकायत खरसावां थाना में दिया जा चुका है.
भट्ठा के मालिक लक्ष्मण कुमार एवं राजेश सिंह के अनुसार विगत दो माह पहले ओम फैब्रिक्स ईंट भट्ठा में अज्ञात चोरो द्वारा 1. 50 लाख रूपये के मिक्सर मशीन के मोटर, 80 हजार रूपयें का हाइड्रोलिक प्रेशर मशीन चोरी किया गया था. इसकी शिकायत खरसावां थाना में करने के बावजूद आज तक चोरों का कहीं पता नही चला. पुन: विगत 23 जनवरी 2023 को मिक्सर मशीन और हाइड्रोलिक प्रेशर मशीन का मोटर खरीदकर ईंट भट्ठा शुरू किया गया. इसी बीच स्थानीय कई युवक खाने- पीने के लिए रंगदारी मांगने आये थे. विगत 24 जनवरी की रात अज्ञात चोरो की बुरी नजर ओम फैब्रिक्स ईंट भट्ठा पर पड़ी. आधी रात अज्ञात चोरों ने बिजली का लाईन काटकर 750 एचपी के दो मोटर एवं पानी के मोटर की चोरी कर ली. हाइड्रोलिक प्रेशर मशीन के मोटर को भी खोलने का प्रयास किया गया.
इसके अलावे ट्रांसफार्मर के मीटर को तोड़ दिया गया. पैनल को क्षतिग्रस्त किया गया है. चोरी की गई 750 एचपी के दो मोटर की किमत 50 हजार, पानी मोटर 10 हजार रूपये बताया गया है.
बता दें कि बिहार के मोतिहारी जिला के रहने वाले लक्ष्मण कुमार एवं राजेश सिंह खरसावां में रहकर ओम फैब्रिक्स ईंट भट्ठा चलाते है. खरसावां पुलिस चोरी के मामले की जांच में जुटी है.