आदित्यपुर:(sumeet singh) सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत नगीनापुरी चित्रकूट धाम फ्लैट संख्या 103/A निवासी ज्ञान चंद ने आदित्यपुर थाने में कमलेश तिवारी नामक व्यक्ति एवं उनके परिजनों के खिलाफ उनके पार्किंग पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है, बावजूद इसके अब तक पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्यवाई नहीं की है, जिससे पीड़ित परिवार दहशत के साए में जी रहा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए ज्ञानचंद ने बताया कि साल 2019 में श्रीमती मनोरमा बाई एवं नारायण जी से उन्होंने उक्त फ्लैट खरीदा था. साथ में पार्किंग संख्या दो भी खरीदा था. फ्लैट खरीदते वक्त मनोरमा बाई एवं नारायण जी द्वारा कमलेश तिवारी से पार्किंग खाली करने को कहा गया था. तीन साल बीतने के बाद भी अब तक कमलेश तिवारी ने पार्किंग खाली नहीं किया है, उल्टे उन्हें धमकी दी जा रही है, जिससे वे और उनका परिवार भयाक्रांत हैं. सूत्रों की अगर मानें तो कमलेश तिवारी दबंग प्रवृत्ति के इंसान हैं. यही वजह है कि पुलिस भी उन पर हाथ डालने की हिमाकत नहीं कर रही है.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur