आदित्यपुर: जमशेदपुर एनआईटी कॉलेज में विगत 2 माह से मृतक कर्मचारी आश्रित अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे, मगर मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे गए हैं.
उनका कहना हैं कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019 में गैर शैक्षणिक एवं अनुकम्पा के तहत नियुक्ति निकाली गई, लेकिन एनआईटी जमशेदपुर द्वारा इस नियुक्ति पर अब तक कोई भी औपचारिक निर्णय नही लिया गया है और मृतक कर्मचारी आश्रितों की नियुक्ति अनुकम्पा के आधार पर वर्ष 2023 में अब तक नहीं हुई हैं. इस भूख हड़ताल पर बैठे मृतक आश्रितो का कहना हैं कि कड़ाके की ठंड में अगर किसी प्रकार की किसी भी आश्रितों को हानी पहुंचती हैं तो उसकी ज़िम्मेदारी एनआईटी जमशेदपुर की होगी.
इस हड़ताल में मृतक कर्मचारी आश्रित आकाश मुखी, पुत्र कार्तिक मुखी, रोहित मुखी पुत्र जोहार मुखी, सदा शिव मुखी पुत्र पशुपति मुखी, छाया देवी पत्नी कालू नायक, गणेश पुत्र शारदा मुखी बैठे है.
Reporter for Industrial Area Adityapur