खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखण्ड मुख्यालय में गणतंत्र दिवस को लेकर एक बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में खरसावां के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झण्डोत्तोलन के समय निर्धारण को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही झंडोत्तोलन के लिए समय सारणी निर्धारित किया गया.
प्रखंड कार्यालय में सुबह 8.30 बजे, छऊ नृत्य कला केन्द्र में 9:00 बजे, प्रखंड संसाधन केन्द्र खरसावां में 9.15 बजे, वन क्षेत्र पदाधिकारी के कार्यालय में 9.25 बजे, आदर्श मध्य विद्यालय में 9.30 बजे, खरसावां थाने में 9.45 बजे, राजकीय कन्या मध्य विधालय खरसावां में 9.55 बजे, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में 10 बजे, प्लास टू उच्च विद्यालय खरसावां में 10.10 बजे तथा जिला स्पोर्टस एसोसिएशन के कार्यालय में 10.15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाऐंगे.
इसके अलावे खरसावां छऊ नृत्य कला केन्द्र में आगामी 25 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से प्रखंड प्रशासन खरसावां एवं मानवाधिकार सहायता संघ झारखंड द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ”एक शाम शहीदो के नाम” रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. देश भक्ति पर आधारित सास्कृतिक कार्यक्रम में खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल, ब्लू बेल्स स्कूल खरसावां, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय खरसावा, राजकीय छऊ नृत्य कला केन्द्र खरसावां शाखा, राजकीय कन्या मध्य विधालय खरसावां, आदर्श मध्य विधालय खरसावा, मिशन ऑफ इलोयन आमदा सहित कई जाने- माने कलाकारों द्वारा देश भक्ती पर आधारित रंगारंग सास्कृतिक नृत्य की भव्य प्रस्तुती करेगे. इसकी तैयारी में कलाकार जुटे हुए है.
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख नांगी जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, बीपीओ पंकज कुमार प्रधान, डीएसए सचिव मो. दिलदार, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, मुखिया सुनिता तापे, गोवर्धन राउत, उमा कुमारी, माजिद खान, जमाल अंसारी आदि उपस्थित थे.