आदित्यपुर: मंगलवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक स्थित लाल बिल्डिंग (लक्ष्मी नारायण कपड़ा दुकान) पर बगैर सेफ्टी काम कर रहे मिस्त्री मो साहिद (27) हाईटेंशन बिजली तार के झटके से करीब 40 फीट उपर से गिर गया. हादसे में वह बुरी तरह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
गनीमत रही कि वह बगल के दुकान के उपर लगे तिरपाल पर गिरा वरना उसकी मौके पर ही मौत हो सकती थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इससे घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही. लोगों के आग्रह पर बिजली विभाग ने घंटों बाद बिजली लाइन चालू करवाया. बिजली विभाग के प्रभारी एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर बिल्डिंग मालिक पर कार्रवाई की जाएगी, जबकि थानेदार राजन कुमार ने कहा कि बगैर सेफ्टी बेल्ट मजदूरों से ऊंची जगह पर काम करवाना गैरकानूनी है, मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि उक्त बिल्डिंग में पिछले तीन महीने से बगैर सेफ्टी बेल्ट लगाए मजदूरों से काम लिया जा रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा बार- बार बिल्डिंग मालिक सुरेश अग्रवाल को सेफ्टी बेल्ट का उपयोग करवाने की अगाह करने के बाद भी बिल्डिंग मालिक ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इससे लोगों में रोष है.