गया (Pradeep Kumar Singh) जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती शहर के कई जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जननायक कर्पूरी ठाकुर अमर रहे के नारे भी लगाए. अखिल भारतीय नाई संघ के बैनर तले शहर के वैतरणी तालाब मोहल्ला स्थित कर्पूरी भवन में लोगों ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के नगर अध्यक्ष नीतू ठाकुर द्वारा किया गया. वही मुख्य अतिथि के रूप में गया नगर निगम के वार्ड संख्या 14 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद पप्पू ठाकुर को संघ के द्वारा सम्मानित किया गया. इसके अलावा शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
video
इस मौके पर अखिल भारतीय नाई संघ के संरक्षक उपेंद्र कुमार ने कहा कि आज हमलोग जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वी जयंती समारोह मना रहे हैं. जिसमें समाज के लोग शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया था. समाज के हित में उन्होंने कई कार्य किए थे, जिन्हें आज हमलोग याद कर रहे हैं. साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं.
बाइट
उपेंद्र कुमार (संरक्षक- अखिल भारतीय नाई संघ)
वहीं राजद के वरिष्ठ नेता अशोक आजाद ने कहा कि आज हमलोग महामानव कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मना रहे हैं. साथ ही संकल्प पत्र भरकर उनके बताए मार्ग पर चलने का निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया था. यही वजह है कि आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. लेकिन वर्तमान केंद्र की सरकार दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, शोषित एवं वंचित लोगो के साथ भेदभाव कर रही है. जिसकी हमलोग खिलाफत कर रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर अमर रहे, इसी नारे के साथ हम लोग उन्हें याद कर रहे हैं.
बाइट
अशोक आजाद (वरिष्ठ राजद नेता)
इस मौके पर राजद नेता चांद अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष मो. आसिर, विजय सिंह चंद्रवंशी, जितेंद्र यादव, महासचिव रंजन यादव, अखिल भारतीय नाई संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, सुनील ठाकुर, सुरेश कुमार, नगर महामंत्री राकेश कुमार ठाकुर, संजय शर्मा, अमित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.