सोनुआ ( जयंत प्रमाणिक) यदुवंशी प्रधान (ग्वाला) समाज सोनुआ प्रखण्ड कमिटी का प्रतिनिधिमंडल चाईबासा परिसदन में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिला. मौके पर समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ऑनलाईन पोर्टल में “ग्वाला” जाति के विसंगति के कारण पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला- खरसावां जिला में समाज के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या से अवगत कराते हुए इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए इसके समाधान का आग्रह क़िया.
मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधियों के बातों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही तत्काल उपायुक्त से इस विषय पर चर्चा करते हुए इस समस्या के समाधान करने पर दिशा- निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने ऑनलाईन पोर्टल में “ग्वाला” जाति से संबन्धित विसंगति की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर समाज के दीपक प्रधान ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा राज्य में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का घोषणा किया गया है, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिला में ओबीसी आरक्षण शून्य होने के कारण यहाँ के विद्यार्थियों को शिक्षा और नौकरी में लंबे समय से आरक्षण से वंचित होना पड़ रहा है. इस विषय पर भी मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को सकारात्मक आश्वासन दिया. मौके पर मंत्री जोबा माझी, विधायक सुखराम उराँव, विधायक दीपक बिरुवा के साथ समाज के प्रतिनिधिमंडल में समाज के प्रखण्ड सचिव दिनेश प्रधान, सहसचिव नरेश प्रधान, प्रवक्ता रूपेश प्रधान, अमरेश प्रधान आदि मौजूद थे.