तिरुलडीह (विद्युत महतो) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरायकेला जिला के बैनर तले कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह पंचायत भवन में भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक एवं आजाद हिंद फौज के सूत्रधार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती मनायी गयी.
कार्यक्रम का शुभारंभ तिरुलडीह पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह मुंडा द्वारा माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान अभाविप के कोल्हान विभाग संयोजक विकास ठाकुर ने कहा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. जय हिंद. दिल्ली चलो, जैसे करिश्माई नारों से देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताएं मार्ग पर हमें प्रेरणा लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल है, जिनसे आज के दौर के युवा वर्ग प्रेरणा लेते हैं. देश की स्वाधीनता आंदोलन के नायकों में से एक नेताजी की जीवनी, उनके विचार और उनका कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है. भारत सरकार नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मना रही है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से टिंकू कालिंदी, यदुनाथ कोइरी, सुभाष कालिंदी, पवन साहू, नवकिशोर सिंह, वीरेन कालिंदी, बबलू कालिंदी आदि उपस्थित थे.